­
हमारे बारे में - अखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा, पुष्कर

हमारे बारे में

हमारे बारे में

अखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा की अधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है. अखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा एक रजिस्टर्ड संस्था है जो की राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 (राजस्थान अधिनियम संख्या 28, 1958 ) के अंतर्गत क्रमांक 413/जयपुर/1996-97 से दिनांक 20 नवम्बर 1996 को पंजीकृत की गई है.जिसका कार्यालय 73 विकास नगर जयपुर में है.

राजस्थान में हमारे समज को संघटनात्मक रूप से 6 मंडलों में विभक्त किया हुआ है. इन मंडलों के नाम इस प्रकार है

  1. जयपुर मण्डल
  2. मेड़ता मण्डल
  3. रामसर मण्डल
  4. सरदारशहर मण्डल
  5. बीकानेर मण्डल
  6. महाजन मण्डल

हमारा प्रथम उधेश्य ब्राह्मण समाज के सर्वागीण विकास के पहलुओ को मजबूत करके एक विकसित एवं उच्च सामाजिक परिवार की रचना से जुड़ा है इस वेबसाइट के निर्माण से हम ब्राह्मण समाज को इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

हमारा उद्देश्य

ब्राह्मण समाज का इतिहास प्राचीन भारत के वैदिक धर्म से आरंभ होता है। “मनु-स्मॄति” के अनुसार आर्यवर्त वैदिक लोगों की भूमि है। ब्राह्मण सदेव अपनी धर्म रक्षा एवं समाज उन्नति के लिए तत्पर रहते है. हमारा उद्देश्य समाज को सुघटित करके आपसी सहयोग व सहीष्णुता बनाये रखना है. समाज का विकास ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है. समाज में व्याप्त कुरीतीया समाज के विकास में भाधक है हमें इन्हें पहचानकर एक इन्हें दूर करना होगा युवावर्ग को एक व्यूहरचना करके समस्त पूर्वाग्रह त्यागकर समाज के सर्वांगीन विकास पे कार्य करना होगा.

Loading...