Free Eye Checkup Camp – Pushkar पुष्कर में 21 मई, 2024 को लगेगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

Free Eye Checkup Camp – Pushkar – पुष्कर में 21 मई, 2024 को लगेगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरअखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर एवं रोटरी क्लब की ओर से शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 मई, 2024 को पुष्कर के श्री परशुराम आश्रम, भगवान श्री परशुराम मन्दिर, फ्रेण्डस कॉलोनी, देवनगर रोड, पुष्कर में मोतियाबिंद महा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Free Eye Checkup Camp – Pushkar

अखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर एवं रोटरी क्लब जयपुर महानगर एवं शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजन किया जा रहा है.

  • मंगलवार, दिनांक : 21 मई, 2024
  • समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • स्थान : श्री परशुराम आश्रम, भगवान श्री परशुराम मन्दिर, फ्रेण्डस कॉलोनी, देवनगर रोड, पुष्कर

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन पुष्कर शिविर में दी जानें वाली सुविधायें

  1. शिविर में आये हुये सभी मरीजों की जाँच एवं आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन ।
  2. मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था ।
  3. सर्जरी के लिये चुने गये लोगों के लिए परिवहन की सुविधा निःशुल्क रहेगी । अपने साथ एक जोड़ी कपड़ा अवश्य लावें ।
  4. जो लोग हृदय रोगी, मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित है ऐसे रोगियों द्वारा वर्तमान में ली जाने वाली दवाईयाँ तथा डाक्टर के इलाज की पर्ची साथ लाना आवश्यक है।
  5. इस सूचना को अपने पड़ोसियों तथा गाँव वालों को बतायें और निःशुल्क नेत्र शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर में 40 वर्ष व उससे अधिक उम्र के व्यक्ति ही पधारें । विशेष : मरीज शिविर में अपना मोबाइल नं. तथा आधार कार्ड की 2 कॉपी अवश्य लायें ।

जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सौजन्य से

Free Eye Checkup Camp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *