Free Eye Checkup Camp – Pushkar पुष्कर में 21 मई, 2024 को लगेगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

Free Eye Checkup Camp

Free Eye Checkup Camp – Pushkar – पुष्कर में 21 मई, 2024 को लगेगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरअखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर एवं रोटरी क्लब की ओर से शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 मई, 2024 को पुष्कर के श्री परशुराम आश्रम, भगवान श्री परशुराम मन्दिर, फ्रेण्डस कॉलोनी, देवनगर रोड, पुष्कर में मोतियाबिंद महा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Free Eye Checkup Camp – Pushkar

अखिल राजस्थान परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर एवं रोटरी क्लब जयपुर महानगर एवं शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजन किया जा रहा है.

  • मंगलवार, दिनांक : 21 मई, 2024
  • समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • स्थान : श्री परशुराम आश्रम, भगवान श्री परशुराम मन्दिर, फ्रेण्डस कॉलोनी, देवनगर रोड, पुष्कर

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन पुष्कर शिविर में दी जानें वाली सुविधायें

  1. शिविर में आये हुये सभी मरीजों की जाँच एवं आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन ।
  2. मोतियाबिन्द वाले रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था ।
  3. सर्जरी के लिये चुने गये लोगों के लिए परिवहन की सुविधा निःशुल्क रहेगी । अपने साथ एक जोड़ी कपड़ा अवश्य लावें ।
  4. जो लोग हृदय रोगी, मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित है ऐसे रोगियों द्वारा वर्तमान में ली जाने वाली दवाईयाँ तथा डाक्टर के इलाज की पर्ची साथ लाना आवश्यक है।
  5. इस सूचना को अपने पड़ोसियों तथा गाँव वालों को बतायें और निःशुल्क नेत्र शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर में 40 वर्ष व उससे अधिक उम्र के व्यक्ति ही पधारें । विशेष : मरीज शिविर में अपना मोबाइल नं. तथा आधार कार्ड की 2 कॉपी अवश्य लायें ।

जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सौजन्य से

Free Eye Checkup Camp

आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर राजस्थान: परशुराम जन्मोत्सव 2024

समस्त स्वजातीय बंधुओ को सूचित करते हुए हर्ष है की हर वर्ष की भांति महासभा के तत्वाधान में कुल देवता भगवान परशुराम अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर तीर्थराज पुष्कर में निम्नलिखित कार्यकर्म आयोजित किये जा रहे है.

परशुराम जन्मोत्सव 2024

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव और वार्षिक अधिवेशन 9-10 मई को कई कार्यक्रम होंगे आयोजित फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित समाज के भवन मे भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा

पुष्कार फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अखिल राजस्थान पशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला महासभा भवन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव व वार्षिक अधिवेशन 9-10 मई को होगा आयोजित हर वर्ष की भांति महासभा के तत्वावधान में कुल के प्रवर्तक भगवान परशुराम का अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर मनाया जाएगा परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मालदास कुलीचवाल, सचिव बालकृष्ण काक, नथमल दायमा, गिरिराज शर्मा, प्रेमप्रकाश मिश्रा ने बताया की अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या में समाज के आगंतुक लोगों का पंजीयन होगा रात्रि में जागरण होगा जिसमें जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

आगामी अक्षय तृतीया के कार्यक्रमों के सुचारू संपादन हेतु की गई व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि अधिकाधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं साथ ही पवित्र वैशाख माह में पुष्कर स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करें वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म हुआ था भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं उनका जन्म त्रेता युग में हुआ माना जाता है कि इस दिन किया गया दान पुण्य कभी क्षय नहीं होता अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय है परशुराम राजा प्रसेनजीत की पुत्री रेणुका और भृगुवंशीय जमदग्नि के पुत्र व विष्णु के अवतार और शिव के परम भक्त जिन्हें शिव से विशेष परशु प्राप्त हुआ था इनका नाम तो राम था किंतु भगवान शिव द्वारा प्रदत्त अमोघ परशु को सदैव धारण किए रहने के कारण यह परशुराम कहलाए !

परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम PDF 2024

Akshya Tritiya 2024 Invitation

भगवान परशुराम जन्मोत्सव Poster 2024

भगवान परशुराम Image for Facebook, WhastApp And Social Media

 

 

 

 

 

 

आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा पुष्कर राजस्थान: धूमधाम से मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव 2023

पुष्कर | अखिल राजस्थान परशुबंशीय आदिगौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा पुष्कर में परशुराम जन्मोत्संव पर दो दिन कार्यक्रम होंगे। रात्रि जागरण, शोभा यात्रा समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा समाज के: कर स्थित भवन में विशेष सजावट की जाएगी। मंहासभा के अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित समाज के भवन में जन्मोत्सव के पहले दिन 2। अप्रैल रात्रि को जागरण होगा। 22 को सुबह 8 बजे गाजे- _ बाजे के साथ परशुरामजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंचेगी। जहां पूजन, आरती समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। महासभा के सचिव बालकृष ने बतायों पालिंकाध्यक्ष कमलपपार्टक मुख्य जतिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।

परशुराम जन्मोत्सव Media Coverage

परशुराम जन्मोत्सव 2023 विस्तृत कार्यक्रम

     Akshay Tritiya Karykram 2023 (2)

परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थल

Address: Friends Colony, NH 89, Badi Basti, Pushkar, Rajasthan 305022

Google Map – https://goo.gl/maps/4intPNcS7XRcdkqb6