समस्त स्वजातीय बंधुओ को सूचित करते हुए हर्ष है की हर वर्ष की भांति महासभा के तत्वाधान में कुल देवता भगवान परशुराम अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर तीर्थराज पुष्कर में निम्नलिखित कार्यकर्म आयोजित किये जा रहे है.
परशुराम जन्मोत्सव 2024
भगवान परशुराम का जन्मोत्सव और वार्षिक अधिवेशन 9-10 मई को कई कार्यक्रम होंगे आयोजित फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित समाज के भवन मे भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा
पुष्कार फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अखिल राजस्थान पशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला महासभा भवन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव व वार्षिक अधिवेशन 9-10 मई को होगा आयोजित हर वर्ष की भांति महासभा के तत्वावधान में कुल के प्रवर्तक भगवान परशुराम का अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर मनाया जाएगा परशुवंशीय आदि गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मालदास कुलीचवाल, सचिव बालकृष्ण काक, नथमल दायमा, गिरिराज शर्मा, प्रेमप्रकाश मिश्रा ने बताया की अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या में समाज के आगंतुक लोगों का पंजीयन होगा रात्रि में जागरण होगा जिसमें जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
आगामी अक्षय तृतीया के कार्यक्रमों के सुचारू संपादन हेतु की गई व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि अधिकाधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं साथ ही पवित्र वैशाख माह में पुष्कर स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करें वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म हुआ था भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं उनका जन्म त्रेता युग में हुआ माना जाता है कि इस दिन किया गया दान पुण्य कभी क्षय नहीं होता अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय है परशुराम राजा प्रसेनजीत की पुत्री रेणुका और भृगुवंशीय जमदग्नि के पुत्र व विष्णु के अवतार और शिव के परम भक्त जिन्हें शिव से विशेष परशु प्राप्त हुआ था इनका नाम तो राम था किंतु भगवान शिव द्वारा प्रदत्त अमोघ परशु को सदैव धारण किए रहने के कारण यह परशुराम कहलाए !
परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम PDF 2024
Akshya Tritiya 2024 Invitationभगवान परशुराम जन्मोत्सव Poster 2024
भगवान परशुराम Image for Facebook, WhastApp And Social Media